International Emmy Awards 2019: बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में राधिका आप्टे... सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज़, द रीमिक्स का जलवा
नई दिल्ली, International Emmy Awards में इस बार भारतीय वेब सीरीज़ का बोलबाला है। नेटफ्लिक्स की बेहद लोकप्रिय सीरीज़ सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज़ को अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है, जबकि राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैइन सीरीज़ के निर्माता और निर्देशकों की टीम में शामिल अनुराग कश्यप ने यह बड़ी ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि लस्ट स्टोरीज़ को बेस्ट मिनी सीरीज़, सेक्रेड गेम्स को बेस्ट ड्रामा और राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट केटेगरी में द रीमिक्स को नॉमिनेशन मिला है।
राधिका का मुक़ाबला जेना कोलमैन (द सिटी), मारजोरी एस्टियानो (अंडर प्रेशर) और मरीना जेरा (ओरोक टेल) से होगा सेक्रेड गेम्स के मुक़ाबले में वन अगेंस्ट ऑल सीज़न 3, बैड बैंक्स और मैक माफ़िया हैं। लस्ट स्टोरीज़ की इफ आई क्लोज़ माय आइज़ नाओ, सेफ हार्बर और ट्रेज़र से टक्कर होगीपको बता दें कि ऐमी अवॉर्ड्स प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह है, जिसमें टीवी इंडस्ट्री में हो रहे बेहतरीन काम को सराहा जाता है। इसमें नॉमिनेशन मिलने का मतलब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना है।